Amazon sellers Fraud hindi



आज कल ऑनलाइन वेबसाइट से शॉपिंग बहुत तेजी से बढ़ रहा है पर इसके साथ ही ऑनलाइन साइट पर फ्रॉड भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है एक वाकिया जो मेरे साथ हुआ वो मैं आप को बताता हूँ कि  किस - किस तरह से ऑनलाइन फ्रॉड हो रहे है


 कुछ दिनों पहले मैंने अमेज़न से Samsung की बैटरी खरीदी थी इस बैटरी की फोटो, बनावट और यहाँ तक की डिटेल्स में भी ब्रांड और मनुफेक्चरेर का नाम Samsung ही था मुझे लगा ये Samsung की ओरिजनल बैटरी ही होगी
Original battery 



Duplicate battery
Duplicate battery 
See this product on the site

जब बैटरी मुझे डिलीवर हुई तब भी बैटरी को ऊपर से देखने पर कोई नहीं बता पाएगा की बैटरी ओरिजनल है या डुबलीकेट जब मैंने सर्विस सेंटर पर जाँच कराया तो पता चला ये तो कोई डुबलीकेट बैटरी है

उसके बाद मैंने सोचा इसे रिटर्न कर देते है मैंने  रिटर्न के लिए अप्लाई किया तब मुझे बताया गया कि आप को खुद ही बैटरी को करियर करना होगा उसके अगले दिन मुझे सेलर का फोन मुझे आया तो उसने मुझे एक एड्रेस जो साइट पर मौजूद एड्रेस से अलग था फिर मैंने अमेज़न सर्विस सेंटर में फ़ोन करके यह बात बताई उन्होंने कह की अगले दो दिन में अपडेट कर दिया जायेगा लेकिन अभी भी वह अपडेट नहीं हुआ ये एक बेमानी का तरीका भी हो सकता है एक बार आप भेज दे फिर वो कहे अपने कही और भेज दिया है  अमेज़न पर सेलर से कोई चीज खरीदी है तो रिटर्न करना बहुत मुश्किल प्रोसेस है






जितना आसान किसी प्रोडक्ट को खरीदना होता है उतना ही आसान रिटर्न करना भी होना चाहिए

ये बहुत ख़राब है कि इतनी बड़ी ऑनलाइन ई-कॉमर्स सीटों पर कितनी चीजे डुबलीकेट बेचीं जा रही है ओरिजनल बता कर।

वैसे आपके साथ कुछ ऐसा हुआ हो तो कमेंट में जरूर बताए। ⬇️



Also, click and read the articles👇




Interesting facts about animal