Add copy text or code box
Read in English
यदि आप ब्लॉग लिखते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि कुछ पोस्ट या फिर कोड आप बॉक्स में डालना चाहते हैं ताकि यूजर्स उन्हें कॉपी करके यूज़ कर सके। इसके लिए कॉपी बॉक्स ब्लॉगर में ऐड करना बहुत ही आसान है। बस आपको एक कोड के बीच में अपना कोड या फिर टेक्स्ट डाल देना होगा और बाद में यूजर को से कॉपी करके यूज़ कर सकेगा।
Step 1-
सबसे पहले आप अपना पोस्ट टेक्स्ट या फिर कोड नोटपैड में या किसी और सॉफ्टवेयर में टाइप कर ले।
Step 2-
अब आपको नीचे दिया हुआ कोड पूरा कॉपी करना है और किसी नोटपैड या फिर किसी और सॉफ्टवेयर जो भी आप इस्तेमाल करते हैं उसमें पेस्ट कर दीजिए।
<br><textarea rows="5" cols="60" readonly id="Inputtxt">everyday41.com</textarea>
</br>
<button onclick="myFunction()">Copy</button>
<script type="text/javascript">
function myFunction() {
var copyTxt = document.getElementById("Inputtxt");
copyTxt.select();
document.execCommand("copy");
}
</script><br>
Step 3-
कब आपको स्कूल में कुछ बदलाव करने होंगे आप जो भी टेक्स्ट या कोड बॉक्स के अंदर डालना चाहते हैं उसे कॉपी कर लीजिए और उसे everyday41.com की जगह पेस्ट कर दीजिए। जिसे मैंने पीले रंग से हाईलाइट कर दिया है।
<br><textarea rows="5" cols="60" readonly id="Inputtxt">everyday41.com</textarea>
</br>
<button onclick="myFunction()">Copy</button>
<script type="text/javascript">
function myFunction() {
var copyTxt = document.getElementById("Inputtxt");
copyTxt.select();
document.execCommand("copy");
}
</script><br>
Step 4-
अब आप अपनी पोस्ट में जिस भी जगह बॉक्स क्रिएट करना चाहते हैं। आप अपने पोस्ट को कंपोज से एचटीएमएल पर शिफ्ट करिए। और जिस भी जगह आप बॉक्स क्रिएट करना चाहते हैं। उस जगह आप उस कोड को पेस्ट कर दीजिए। जो आपने नोटपैड या किसी और सॉफ्टवेयर में step 3 तक तैयार किया है। और जब आप अपना पोस्ट वापस को पर सेट करेंगे तो कुछ इस तरह का बॉक्स दिखाई देगा जैसे नीचे दिख रहा।
और आप इस बॉक्स को छोटा या बड़ा भी कर सकते हैं अपने कंटेंट या फिर पोस्ट के हिसाब से।
0 Comments
Please do not enter any site link in the comment box 🚫.
If You want to open any group link which is in the 'comment box', then copy or select it and open in the new page 👆