गैने द्वारा प्रतिपादित अधिगम की अष्ट स्तरीय अवधारणा

 गैने द्वारा प्रतिपादित सीखने की अष्ट स्तरीय अवधारणा


gaine dvaara pratipaadit adhigam kee asht stareey avadhaarana

गैने (Gayne, 1965) ने अपनी रचना 'द कंडीशन ऑफ लर्निंग' (The conditions of learning) में सीखने की अष्ट स्तरीय श्रंखला का प्रतिपादन किया है इस श्रंखला में सबसे ऊपर समस्या समाधान सीखना तथा सबसे नीचे सांकेतिक सीखना आता है गैने द्वारा प्रतिपादित सीखने के 8 स्तर निम्न है 

1. सांकेतिक सीखना (Signal Learning) - इसका अर्थ है किसी तटस्थ उत्तेजना या उद्दीपन के प्रति बालक द्वारा स्वाभाविक प्रतिक्रिया करना सीख लेना जैसे पावलव के शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत में कुत्ता मात्र घंटी की आवाज पर लार का स्राव करना सीख गया था 

2. उद्दीपन अनुक्रिया सीखना (Stimulus-Response Learning)- इस प्रकार के सीखने में बालक किसी उद्दीपक या उत्तेजना के प्रति ऐसी प्रतिक्रिया करना सीख लेते हैं जो सुखद हो 

3. सरल श्रंखला सीखना (Learning of simple chaining)- इसके अंतर्गत व्यक्ति एक क्रम में होने वाले उत्तेजना-प्रतिक्रिया संबंधों के सेट को सीख लेता है इस प्रकार का सीखना पेशीय सीखना (Motor learning ) में पाया जाता है जैसे- साइकिल चलाना सीखने के बाद मोटरसाइकिल चलाना सीखना 

4. शाब्दिक साहचर्य सीखना (Verbal Association Learning )- इस स्तर के सीखने में शिक्षार्थी एक विशेष क्रम में शाब्दिक प्रयोग सीखता है जैसे- शब्दावली सीखना, कविता सीखना 

5. विभेदीकरण सीखना (Discrimination Learning)- इस प्रकार के सीखने का तात्पर्य उस शिक्षण से है जिसमें व्यक्ति विभिन्न उत्तेजनाओं या विषयों के बीच अंतर करना सीखता है जैसे- गणित में चतुर्भुज और त्रिभुजों के बीच अंतर करना सीखना 

6. संप्रत्यय सीखना (Concept Learning)- सरल संप्रत्यय तथा जटिल संप्रत्यय जिस प्रक्रिया द्वारा सीखते हैं उसे संप्रत्यय सीखना कहते हैं जैसे- शेर, भालू, तेंदुआ आदि शब्दों में एक सामान्य गुण अर्थात जंगली पशु का संप्रत्यय छिपा है जहां जंगली पशु के संप्रत्यय को सीखना संप्रत्यय सीखने का नमूना है 

7. नियम सीखना (Rule Learning)- इस प्रकार के सीखने के अंतर्गत विभिन्न नियमों का सीखना आता है जैसे अलग-अलग विषयों से संबंधित नियम व्याकरण, गणित, अर्थशास्त्र आदि के नियम इसी के अंतर्गत सीखे जाते हैं 

8. समस्या समाधान सीखना (Problem-Solving Learning)- इस प्रकार के सीखने का अर्थ है किसी नियम का उपयोग करके समस्या का समाधान करना सीखना गैने के अनुसार सीखने की प्रक्रिया में यह सबसे ऊपरी स्तर है

गैने द्वारा प्रतिपादित अधिगम की अष्ट स्तरीय अवधारणा

Donate on UPI ID– achalup41-1@oksbi

All Notes 📚📙🕮📘📗📖📕

Study Material All Posts 📖🕮📚📑📕📗📙