Mock test CDP pervious year || CTET paper-1 July-Dec-2019

 CHILD DEVELOPMENT AND PEDAGOGY / बाल विकास व शिक्षाशास्त्र

This test is for all types of exams like UPTET, MTET, HTET, SUPER TET, CTET, and other Exams.

Mock test (quiz) CDP

Donate me through 👇

UPI ID:- achalup41-1@oksbi


1.The most critical period of acquisition and development of language is-/भाषा के अर्जन एवं विकास के लिए सर्वाधिक संवेदनशील अवधि कौन सी है ?





2.Which of the following is a stage of moral development proposed by Lawrence Kohlberg ?/निम्नलिखित में से कौन सी लॉरेंस कोलबर्ग के द्वारा प्रस्तावित नैतिक विकास की एक अवस्था है ?





3.During classroom discussions, a teacher often pays more attention to boys than girls. This is an example of/कक्षा में परिचर्चा के दौरान एक शिक्षक प्रायः लड़कियों की तुलना में लड़कों पर अधिक ध्यान में देता है। यह किसका उदाहरण है ?





4.Which of the following is an effective strategy to reduce children's gender stereotyping and gender-role conformity ?/बच्चों में जेंडर रूढ़िवादिता एवं जेंडर भूमिका अनुरूपता को कम करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी पद्धति प्रभावशाली है ?





5. Which of the following theorists while viewing children as active seekers of knowledge emphasized the influence of social and cultural contents on their thinking ?/निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक ने बच्चों को ज्ञान के सक्रिय जिज्ञासु के रूप में देखते हुए उनके चिंतन पर सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषय वस्तुओं के प्रभाव को महत्त्व दिया ?





6. While working on a jig-saw puzzle, 5 years old Najma says to herself, “Where is the blue piece ? No, not this one, darker one that would go here and make this shoe". This kind of talk is referred to by Vygotsky as/जिग-सॉ पहेली को करते समय 5 वर्ष की नज्मा स्वयं से कहती है, "नीला टुकड़ा कहाँ है ? नहीं, यह वाला नहीं, गाढ़े रंग वाला जिससे यह जूता पूरा बन जाएगा" इस प्रकार की वार्ता को वायगोट्स्की किस तरह संबोधित करते हैं ?





7. Giving cues to children and offering support as and when needed is an example of/बच्चों को संकेत देना तथा आवश्यकता पड़ने पर सहयोग प्रदान करना, निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है ?





8. Which of the following behaviours characterize the 'concrete operational stage' as proposed by Jean Piaget ?/निम्नलिखित व्यवहारों में से कौन सा जीन पियाजे के द्वारा प्रस्तावित 'मूर्त संक्रियात्मक अवस्था' को विशेषित करता है ?





9. Which of the following is a Piagetian construct in the context of cognitive development of children?/बच्चों के संज्ञानात्मक विकास के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सी पियाजे की संरचना है ?





10. Primary objective of Assessment should be/आकलन का प्राथमिक उद्देश्य क्या होना चाहिए ?





11. Which of the following statements about intelligence is correct?/निम्नलिखित कथनों में से कौन सा बुद्धि के बारे में सही है ?





12. Ruhi always thinks of multiple solutions to a problem many of which are original solutions Ruhi is displaying characteristics of a/an/रूही हमेशा समस्या के एकाधिक समाधानों के बारे में सोचती है। इनमें से काफी समाधान मौलिक होते हैं। रूही किन गुणों का प्रदर्शन कर रही है ?





13. In a situation of less participation of students belonging to a deprived group in teaching-learning process, a teacher should/शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में वंचित समूह से संबंधित विद्यार्थियों के द्वारा सहभागिता कम होने की स्थिति में एक शिक्षक को क्या करना चाहिए ?





14. In an inclusive classroom, a teacher______Individualized Education Plans./एक समावेशी कक्षा में, एक शिक्षक को विशिष्ट शैक्षिक योजनाओं को





15. The primary characteristic of children with ‘dyslexia’ includes/'पठनवैफल्य' बच्चों के प्राथमिक लक्षण क्या हैं ?





16. The concept of 'Inclusive Education' as advocated in the Right to Education Act, 2009 is based on/शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में उल्लेख की गई 'समावेशी शिक्षा' की अवधारणा निम्नलिखित में किस पर आधारित है ?





17. In the constructivist framework, learning is primarily./संरचनावादी ढाँचे में, अधिगम प्राथमिक रूप से





18. 'Naive theories' that children construct about various phenomenon/अनेक घटनाओं के बारे में बच्चों के द्वारा बनाए गए 'सहजानुभूत सिद्धांतों' के संदर्भ में एक शिक्षिका को क्या करना चाहिए ?





19. Child-centered pedagogy promotes/छात्र केंद्रित शिक्षाशास्त्र की क्या विशेषता है ?





20. Emotions and cognition are_____each other./संवेग एवं संज्ञान एक दूसरे से_______हैं।





21. Which of the following statements about learning is correct from a constructivist perspective?/संरचनावादी सिद्धान्तों के अनुसार अधिगम के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है ?





22. Presenting students with clear examples and non-examples./विद्यार्थियों को स्पष्ट उदाहरण एवं गैर-उदाहरण देने के क्या परिणाम है ?





23. Repeatedly asking children to engage in learning activities either to avoid punishment or to gain a reward/बच्चों को अधिगम गतिविधियों में भागीदारी करने के लिए लगातार पुरस्कार देना व दंड का प्रयोग करने से क्या प्रभाव पड़ता है ?





24. Which of the following practices promote meaningful learning ?/निम्नलिखित में से कौन सी प्रथाएँ सार्थक अधिगम को बढ़ावा देती हैं ?
(i) Corporal punishment/शारीरिक दंड
(ii) Co-operative learning environment/सहयोगात्मक अधिगम पर्यावरण
(iii) Continuous and comprehensive evaluation/सतत् एवं समग्र मूल्यांकन
(iv) Constant comparative evaluation/निरंतर तुलनात्मक मूल्यांकन





25. How can teachers facilitate understanding of complex concepts in children ?/शिक्षक बच्चों की जटिल अवधारणाओं की समझ को किस प्रकार सहज कर सकते हैं ?





26. A primary school teacher can encourage children to become effective problem solvers by/एक प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका बच्चों को एक प्रभावशाली समस्या समाधानकर्ता बनने के लिए किस प्रकार से प्रोत्साहित कर सकती है ?





27. In which of the following periods does physical growth and development occur at a rapid pace ?/निम्नलिखित अवधि में से किसमें शारीरिक वृद्धि एवं विकास तीव्र गति से घटित होता है ?





28. Which of the following is NOT a principle of development ?/ निम्नलिखित में से कौन सा विकास का सिद्धांत नहीं है ?





29. The primary cause of individual variations is/वैयक्तिक विभिन्नताओं का प्राथमिक कारण क्या है ?





30. Which of the following are examples of secondary socializing agency?/निम्नलिखित में से कौन सा द्वितीयक सामाजीकरण एजेन्सी का उदाहरण है ?





31. According to Jean Piaget, children -/जीन पियाजे के अनुसार, बच्चे-





32. There are individual variations in the rate of motor development, yet the sequence of motor development is from_____to______./चालक विकास की दर में व्यक्तिगत विविधताएँ होती हैं, फिर भी चालक विकास का क्रम_____से______तक है।





33. The period that initiates the transition to adulthood is -/वह अवधि जो वयस्कता के संक्रमण की पहल करती है, उसे क्या कहते हैं?





34.A child argues that Heinz shouldn't steal the drug (medicine that can save. his wife) because he will be caught and sent to jail if he does so. According to Kohlberg, which stage of moral understanding does the child fall under ?/एक बच्चा तर्क प्रस्तुत करता है कि हिंज को दवाई की चोरी नहीं करनी चाहिए (वह दवाई जो उसकी पत्नी की जान बचाने के लिए जरूरी है), क्योंकि यदि वह ऐसा करता है तो उसे पकड़ा जाएगा और जेल भेज दिया जाएगा। कोलबर्ग के अनुसार वह बच्चा नैतिक समझ की किस अवस्था के अंतर्गत आता है ?





35. Lev Vygotsky refers to the verbal dialogues that children have with themselves as -/मौखिक संवाद जो बच्चे अपने आप से करते हैं, उन्हें लेव वायगोत्सकी क्या कहते हैं ?





36. Associating toys, articles of clothing, household items, occupations and colours with specific sex, is a demonstration of/खिलौने, पहनावे की वस्तुएँ, घरेलू सामग्रियाँ, व्यवसायों एवं रंगों को विशिष्ट लिंग के साथ संबंधित करना क्या प्रदर्शित करता है ?





37. In an elementary classroom it is important to_______the experiences that a child brings with her./एक प्रारंभिक कक्षाकक्ष में एक बच्ची अपने साथ जो अनुभव लाती है।





38. A teacher should____/एक शिक्षक को चाहिए कि-





39. Which of the following constructs does Right to Education Act, 2009 advocate ?/निम्नलिखित संरचनाओं में से शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 किसकी वकालत करता है ?





40. _____is the philosophy that all children have a right to get equal education in a regular school system./ _____यह विचारधारा है कि सभी बच्चों को एक नियमित विद्यालय व्यवस्था में समान शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार हो ।





Column-A/स्तम्भ-क          Column-B/स्तम्भ-ख
i. Gifted/प्रतिभाशाली        A. Lacks reading fluency/घाराप्रवाह पढ़ने में कमी है।
ii. Learning disabled/अधिगम अशक्तता        B. Can think of original solutions/मूल समाधानों के बारे में सोच सकता है।
iii. Creative/सृजनात्मक        C. Tendency to get distracted easily/आसानी से विचलित होने की आदत है।
iv. Attention Deficit Hyperactivity Disorder (ADHD)/अवधान कमी अतिसक्रियता व्यतिक्रम (ADHD)        D. Ability to learn quickly and independency/शीघ्रता से एवं स्वतंत्र रूप से सीखने की योग्यता

41. Which of the above represents the correct matching of children in column-A with their primary characteristic in column-B?/उपरोक्त में से कौन सा स्तम्भ - क के बच्चों को स्तम्भ ख में उनकी प्राथमिक विशेषताओं के स्तम्भ ख सही मिलान को प्रस्तुत करता है ?





42. Children learn effectively when -/बच्चे प्रभावी रूप से सीखते हैं जब





43. Children should_____questions in the class./बच्चों को कक्षा में प्रश्न-





44. Which of the following is NOT a key process through which meaningful learning occurs ?/निम्नलिखित में से कौन सी एक मुख्य प्रक्रिया नहीं है जिसके द्वारा सार्थक अधिगम घटित होता है ?





45. When teachers have positive beliefs about students and their abilities, the students-/जब शिक्षक को विद्यार्थियों एवं उनकी योग्यताओं के बारे में सकारात्मक विश्वास होता है तब विद्यार्थी-





46. Children's errors-/बच्चों की गलतियाँ-





47. Assessment -/मूल्यांकन को





48. In a constructivist frame, learning is -/संरचनात्मक दृष्टिकोण के अनुसार अधिगम_____है।





49. What principle does the following highlight?
“Students who do not perform well, feel that they are not good enough t and feel demotivated. They are then likely to give up easily without trying or persisting in doing tasks."
नीचे लिखी हुई स्थिति किस सिद्धांत को दर्शाती है ?
"जो विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, वे महसूस करते हैं कि वे “पर्याप्त रूप से अच्छे" नहीं हैं और हतोत्साहित महसूस करते हैं। तब उनमें बिना प्रयास के कार्य को आसानी से छोड़ देने की संभावना है।"





50. A teacher can encourage children to become effective problem solvers by-/एक शिक्षक बच्चों को प्रभावी रूप से समस्या का समाधान करने में सक्षम बनने के लिए किस तरह से प्रोत्साहित कर सकती है ?





51. Use of methods where learner's own initiative and efforts are involved is an example of -/वह विधियाँ जिनके प्रयोग में विद्यार्थियों की स्व पहल व प्रयास शामिल हैं, निम्न में से किसका उदाहरण हैं ?





52. Which of the following statements about intelligence is correct?/बुद्धि के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है ?





53. Which of the following is the primary socialising agency ?/निम्नलिखित में कौन प्राथमिक सामाजीकरण माध्यम है ?





54. The major proposition of Jean Piaget's theory is that-/जीन पियाजे के सिद्धांत का प्रमुख प्रस्ताव है कि-





55. Gender is a/an-/जेंडर-





56. Which of the following correctly identifies the broad domains of development ?/निम्नलिखित में से कौन विकास के व्यापक आयामों की सही पहचान करता है ?





57. Which of the following statements regarding children and their learning is correct ?/बच्चों और उनके अधिगम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है ?





58. In progressive-education children are seen as-/ प्रगतिशील शिक्षा में बच्चों को किस तरह से देखा जाता है ?





59. According to Lev Vygotsky, learning is-/लेव वायगोट्स्की के अनुसार अधिगम-





60. Which of the following characterizes a child in the preoperational stage?/निम्नलिखित में से कौन सा पूर्व क्रियात्मक अवस्था काल के बच्चे को विशेषित करता है ?






If any answer is wrong then tell me in the comment box (with question Number) I will correct it soon💬