Jio slow internet speed and high price

 slow internet  speed and high price



कुछ समय से देखा जा रहा है कि जिओ का नेट काफी धीमा होता चला जा रहा है और इसकी स्पीड काफी कम होती चली जा रही है मैं कुछ आंकड़ों और अपने अनुभव पर यह बात कर रहा हूं वैसे आपका क्या सोचना है आप नीचे कमेंट में बता सकते हैं कुछ समय पहले आंकड़े आए थे जिसमें पता चला था कि जियो ही एक ऐसी टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी है जो फायदे में है और बाकी सारी कंपनियों काफी नुकसान में है और उन्हें काफी सारा घाटा उठाना पड़ रहा है इसके बावजूद जिओ का नेट काफी स्लो चलता है बाकी कंपनियों के नेट के मुक़ाबले.....


हाल ही में मैंने जिओ कस्टमर केयर से संपर्क किया था तो उन्होंने कि यह कहा था कि हमारी कनेक्टिविटी तो सभी जगह है पर यूजर ज्यादा होने की वजह से इंटरनेट स्पीड स्लो आ रही है पर आपने idea-vodafone या फिर एयरटेल का सिम इस्तेमाल किया होगा या आपके एरिया में इन तीनों में से किसी एक का भी नेटवर्क अच्छा आता होगा तो आपको पता चलेगा कि इसमें इन सभी नेटवर्क में नेट काफी अच्छा चलता है इन सभी कंपनियों को अभी AGR का भी पैसा सरकार को देना है और यह सभी कंपनियां घाटे में भी चल रही हैं इस तब भी इनका नेट इंटरनेट कनेक्शन काफी अच्छा है जिओ इकलौती ऐसी कंपनी है जो फायदे में चल रही है फिर भी इसका नेटवर्क काफी ज्यादा खराब है जिओ को AGR का भी कोई खास पैसा है सरकार को नहीं देना है तब भी इसके नेटवर्क की की हालत इतनी ज्यादा खराब है।


जिओ के आने से मोबाइल बिल सिर्फ महंगे ही हुए हैं सस्ते नहीं हुए हैं मेरी इस बात से काफी लोग सहमत होंगे पर कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिनके मोबाइल भी कुछ कम हो गए होंगे यह बात भी सही है कि जिओ के आने से काफी सारे नये लोग इंटरनेट से जुड़ पाए और इंटरनेट से जानकारी निकाल कर उसका इस्तेमाल कर पाए पहले सभी लोग 2G नेट ही चलाते थे और ज्यादा से ज्यादा 1 महीने में औसतन ₹50 का ही रिचार्ज कराते थे पर इस समय हालत ऐसी हो गई है कि सभी लोग अपने मोबाइल में ₹200 महीने से रिचार्ज कराते हैं और तब भी उन्हें एक अच्छा नेटवर्क नहीं मिलता है पहले 3 महीनों का प्लान ₹399 का था पर इस समय वह और बढ़कर जिओ में ₹555 और बाकी सभी में ₹600 के करीब हो गया है पहले लोगों को नेट की इतनी आदत नहीं थी तो वह अपने मोबाइल में इतने रिचार्ज भी नहीं कराते थे पर जब से जिओ आया है तब से मोबाइल बिल बड़े ही हैं घटे बिल्कुल नहीं है हालांकि जिओ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी नहीं है पर जिओ के प्लान बाकी प्लान्स से कुछ सस्ते हैं लेकिन बाकी नेटवर्क काफी अच्छा इंटरनेट प्रोवाइड करते हैं यदि आपके एरिया में इंटरनेट कनेक्टिविटी है।


ऐसा लगता है जियो पर यूज़र्स का दबाव बढ़ता जा रहा है पर वह उनकी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है plans इतने महंगे और फायदे में रहने वाली कंपनी होने के बावजूद भी, वैसे मैंने यह पोस्ट अपने और कुछ लोगों के एक्सपीरियंस पर लिखा है बाकी आपका क्या सोचना है या आपका एक्सपीरियंस जिओ के साथ कैसा रहा या बाकी नेटवर्क के साथ आप का एक्सपीरियंस कैसा रहा यह आप नीचे कमेंट में साझा कर सकते हैं।