Mock test CDP pervious year || CTET paper-2 July-Dec-2019

CHILD DEVELOPMENT AND PEDAGOGY / बाल विकास व शिक्षाशास्त्र

This test is for all types of exams like UPTET, MTET, HTET, SUPER TET, CTET, and other Exams.

Mock test (quiz) CDP

Donate me through 👇

UPI ID:- achalup41-1@oksbi


1.Noor forgot to bring her tiffin to school and asked Tanya to share her tiffin saying "You should share your tiffin with me today because I shared my tiffin with you yesterday". According to Lawrence Kohlberg's theory of moral development, Noor's statements represents_______orientation typical at_________stage./नूर विद्यालय में अपना लंच बॉक्स लाना भूल गई तथा यह कहते हुए तान्या से उसका लंच साझा करने के लिए कहा, "तुम्हें आज अपना लंच मेरे साथ साझा करना चाहिए क्योंकि कल मैंने तुम्हारे साथ अपना लंच साझा किया था।" लॉरेंस कोलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत के अनुसार नूर का कथन______प्रारूप को ______ अभिविन्यास अवस्था पर दर्शाता है।





2.Widely held beliefs about typified characteristics deemed appropriate for different sexes in the society are referred to as/समाज में विभिन्न लिंगों के लिए उपयुक्त मानी जाने वाली प्रारूपिक विशेषताओं के बारे में जन सामान्य की अवधारणाओं को क्या कहते हैं ?





3.Recently there have been conscious efforts to include stories in curriculum where father is involved in household works and mother is doing adventure activities. This move is important because/हाल ही में पाठ्यचर्या में ऐसी कहानियों को शामिल करने के लिए विवेकशील प्रयास किया गया है जिसमें पिता घर के कार्यों में लगा रहता है और माता साहसी गतिविधियों को करती है। यह कदम किसलिए महत्त्वपूर्ण है ?





4.According to Vygotsky, when adults adjust the support to extend the child's current level of performance, it is called./वायगोट्स्की के अनुसार, जब एक वयस्क बच्चे के निष्पादन के वर्तमान स्तर को सहयोग द्वारा विस्तारित करता है तो इसे क्या कहते हैं ?





5. According to Jean Piaget's theory of cognitive development, hypothetico deductive reasoning develops during/जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार, परिकल्पित निगमनात्मक तर्क किस अवधि में विकसित होता है ?





6. According to_______, it is important to understand the social. processes and influence of the cultural context on children's thinking./______के अनुसार, बच्चों के चिंतन के बारे में सामाजिक प्रक्रियाओं तथा सांस्कृतिक संदर्भ के प्रभाव को समझना आवश्यक है।





7. Drawing implications from Piaget's theory of cognitive development, a teacher of grade 6-8 in his classroom. should/पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत से निहितार्थ निकालते हुए एक ग्रेड 6-8 के शिक्षक को अपनी कक्षा में क्या करना चाहिए ?





8. As per Howard Gardner's theory of multiple intelligence, what would be the characteristics of a person with 'Logico-mathematical intelligence?/हावर्ड गार्डनर के बहु बुद्धि सिद्धांत के अनुसार, 'तार्किक -गणितीय' बुद्धि वाले एक व्यक्ति की क्या विशेषताएँ हो सकती हैं ?





9. The process by which children develop habits, skills, values and motives that make them responsible, productive members of society is called/वह प्रक्रिया जिसके द्वारा बच्चे आदतों, कौशलों, मूल्यों तथा अभिप्रेरणा को विकसित करते हैं और जो उन्हें समाज का जिम्मेदार एवं क्रियाशील सदस्य बनाती है, उसे क्या कहा जाता है ?





10. Which of the following statements about the role of heredity and environment in human development is correct ?/मानव विकास के संदर्भ में आनुवंशिकता तथा पर्यावरण की भूमिका के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है ?





11. In a progressive classroom:/एक प्रगतिशील कक्षा में-





12. Continuous and comprehensive evaluation includes/सतत् एवं समग्र मूल्यांकन में क्या शामिल है ?





13. A student in your class has been told again and again from different sources that people from his social group typically perform poorly in academics. To reduce the impact of this stereotype and resultant stereotype threat, a teacher's initial step can be :/आपकी कक्षा के एक विद्यार्थी को विभिन्न स्रोतों के से बार-बार यह बताया गया है कि उसके सामाजिक वर्ग के लोग शैक्षिक क्षेत्र में निम्न स्तरीय प्रदर्शन करते हैं। इस रूढ़िवादिता एवं परिणामिक रूढ़िवादी आशंका के प्रभाव को कम करने के लिए एक शिक्षक को क्या पहल करना चाहिए ?





14. In an inclusive classroom, a teacher should/एक समावेशी कक्षा में शिक्षक को क्या करना चाहिए ?





15. A student shows the following signs in the classroom:/एक विद्यार्थी कक्षा में निम्नलिखित लक्षण प्रदर्शित करता है:
-Anxiety around reading/पढ़ने के प्रति चिंता
-Difficulty in recognizing words or letters/शब्दों या अक्षरों को पहचानने में कठिनाई
-Poor vocabulary skills/निम्न स्तरीय शब्दावली कौशल
-Difficulty with understanding or remembering what was read/पहले पढ़े हुए पाठ को समझने या याद करने में कठिनाई
These are an indication of/ये किसके सूचक है ?





16. A teacher can address needs of specially abled learners in an inclusive classroom by-/एक शिक्षक एक समावेशी कक्षा में विशेष योग्यता वर्ग वाले अधिगमकर्त्ताओं की आवश्यकताओं को किस प्रकार से बता सकता है/ संबोधित कर सकता है ?





17. A teacher can encourage creative learners in her classroom by-/एक शिक्षिका अपनी कक्षा में सृजनात्मक विद्यार्थियों को किस प्रकार से प्रोत्साहित कर सकती है ?





18. Which of the following factors supports meaningful learning in the classroom?/निम्नलिखित में से कौन सा कारक कक्षा में सार्थक अधिगम का पक्ष लेता है ?





19. An example of effective problem solving strategy is-/निम्नलिखित में से कौन सा प्रभावशाली समस्या समाधान रणनीति का एक उदाहरण है ?





20. Which of the following is NOT an effective strategy for teaching-learning?/निम्नलिखित में से कौन सी शिक्षण-अधिगम के लिए एक प्रभावशाली शिक्षण प्रणाली नहीं है ?





21. How can teachers deal with children who are non-attentive in the classroom ?/शिक्षक कक्षा में पढ़ने में ध्यान न देने वाले बच्चों से किस प्रकार का बरताव कर सकते हैं ?





22. Constructivist approach suggests that______is crucial for constructing knowledge./संरचनावादी उपागम बताता है कि______ज्ञान की संरचना के लिए अत्यन्त आवश्यक है।





23. Children construct naive theories about various phenomenon. In this background a teacher should./बच्चे अनेक घटनाओं के बारे में सहजानुभूत सिद्धांत की संरचना करते हैं। इस पृष्ठभूमि में एक शिक्षक को क्या करना चाहिए ?





24. The relationship between cognition and emotions is-/संज्ञान एवं संवेग के बीच किस प्रकार संबंध होता है ?





25. Which of the following factors affect learning?/निम्नलिखित में से कौन से कारक अधिगम को प्रभावित करते हैं ?
Interest of the student/विद्यार्थी की अभिरुचि
Emotional health of the student/विद्यार्थी का सांवेगिक स्वास्थ्य
Pedagogical strategies/शिक्षाशास्त्रीय रणनीतियाँ
Social and cultural context of the student/विद्यार्थी का सामाजिक एवं सांस्कृतिक संदर्भ





26. ______are an important aspect of the process of meaningful construction of knowledge./निम्नलिखित में से क्या ज्ञान के सार्थक संरचना की प्रक्रिया का एक महत्त्वपूर्ण पहलू है ?





27. When students repeatedly engage in an activity (such as design and conduct an experiment) to earn a reward that is not directly related to that activity (such as earn a 'star' or 'badge") they are likely to/जब विद्यार्थी पुरस्कार पाने की इच्छा से बार-बार किसी गतिविधि को करने का निर्णय लेते हैं (जैसा कि एक प्रयोग का नियोजन एवं संचालन करना) जो कि प्रत्यक्ष रूप से उस गतिविधि से संबंधित नहीं है (जैसा कि एक 'स्टार' या 'बैज' प्राप्त करना), ऐसी स्थिति में क्या संभावना उत्पन्न होती है ?





28. The concept of childhood is/बाल्यावस्था की अवधारणा से क्या अभिप्राय है ?





29. Which of the following characterize the period of 'middle childhood'?/निम्नलिखित में से कौन सी 'मध्य बाल्यावस्था की विशेषता है ?





30. Family and neighbourhood are/परिवार एवं पास-पड़ोस, बच्चों के सामाजीकरण की -





31. Read the following description and identify the stage of moral reasoning of Kohlberg./निम्नलिखित वर्णन को पढ़िए तथा कोहलबर्ग के नैतिक तर्क की अवस्था को पहचानिए।
Description :/वर्णन :
Right action is defined by self-chosen ethical principles of conscience that are valid for all humanity, regardless of law and social agreement./अंतःकरण के स्व चयनित नैतिक सिद्धांतों के द्वारा सही कार्य परिभाषित किया जाता है जो कानून एवं सामाजिक समझौते पर ध्यान दिए बिना सम्पूर्ण मानवता के लिए वैध होता है।





32. One of the major accomplishments of concrete operational stage is/निम्नलिखित में से कौन सा मूर्त क्रियात्मक अवस्था के प्रमुख कौशलों में से एक है ?





33. Constructivists such as Jean Piaget. and Lev Vygotsky view learning as/जीन पियाजे एवं लेव वायगोट्स्की जैसे संरचनावादी अधिगम को किस रूप में देखते हैं ?





34. Selecting and presenting stories and clippings from newspaper that portray both men and and women women in non traditional roles is an effective strategy to/समाचार पत्रों से कहानियों एवं कतरनों का चयन करना एवं प्रस्तुत करना जो पुरुष एवं महिलाओं दोनों को गैर-परम्परागत भूमिकाओं में चित्रित करते हैं, निम्नलिखित में से किसके लिए एक प्रभावी रणनीति है ?





35. Which of the following play an important role in a child's socialization ?/निम्नलिखित में से कौन बच्चे के समाजीकरण में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं ?
(i) Media/मीडिया
(ii) School/विद्यालय
(iii) Family/परिवार
(iv) Neighbourhood/पास-पड़ोस





36. As per Howard Gardner's theory of multiple intelligence, how would the intelligence of a person with the following characteristics be categorized ?/हावर्ड गार्डनर के बहु-बुद्धि सिद्धांत के अनुसार, निम्नलिखित विशेषताओं से युक्त एक व्यक्ति की बुद्धि को किस प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है ?
Characteristics :/ विशेषताएँ:
"Ability to detect and respond appropriately to the moods, temperaments, motivations and, intentions of others."/"दूसरों की मनोदशा, स्वभाव, प्रेरणा तथा अभिप्राय को उचित तरीके से पता लगाने एवं प्रतिक्रिया करने की योग्यता"





(i) To separate and label children into 'non-achievers', "low achievers', 'average' and 'high-achievers'./बच्चों को गैर-उपलब्धि वाले', 'निम्न उपलब्धि वाले', 'औसत' एवं 'उच्च उपलब्धि वाले के रूप में अलग करना एवं नाम देना ।
(ii) To improve teaching-learning processes in the classroom./कक्षा में शिक्षण अधिगम प्रक्रियाओं में सुधार करना।
(iii) To find out what changes and progress in learning that takes. place in the child over a period of time./समय के साथ बच्चों में होने वाले अधिगम परिवर्तनों एवं प्रगति के बारे में पता लगाना ।
(iv) To discuss the capabilities, potential, strengths and challenging areas of the child with the parents./बच्चे की क्षमताओं, संभावनाओं, सशक्त पक्षों एवं चुनौतीपूर्ण पक्षों के बारे में माता पिता के साथ चर्चा करना।

37. Which of the above should be the reasons for assessment of children?/बच्चों के मूल्यांकन के लिए उपरोक्त में से कौन से कारण होने चाहिए ?





38. Which of the following is central to the concept of progressive education ?/निम्नलिखित में से कौन सा प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणा के बारे में प्रमुख है ?





39. To understand individual differences in development it is important/विकास में वैयक्तिक विभिन्नता को समझने के लिए क्या महत्त्वपूर्ण है ?





40. Which of the following is not a principle of development ?/निम्नलिखित में से कौन सा विकास का सिद्धांत नहीं है ?





41. Several research studies show that teachers have more overall interaction with boys than girls. What is the correct explanation for this?/अनेक शोध अध्ययनों से पता चलता है कि शिक्षक लड़कियों की अपेक्षा लड़कों से अधिक पारस्परिक क्रिया करते हैं। इसका सही विवेचन क्या है ?





42. The ability to come up with original and divergent solutions to a problem is a primary characteristic of/एक समस्या को मूल एवं अपसारी समाधानों के साथ करने की योग्यता निम्नलिखित में से किसकी एक प्राथमिक विशेषता है ?





43. What instructional adaptations should a teacher make while working with students who are 'Visually Challenged'?/'दृश्य रूप से बाधित' विद्यार्थियों के साथ कार्य करते समय एक शिक्षक को किस प्रकार के अनुदेशन अनुकूलन करने चाहिए ?





44. Co-operative learning and peer tutoring ______ in an inclusive classroom./सहयोगात्मक अधिगम एवं हमउम्र साथियों के द्वारा शिक्षण का एक समावेशी कक्षा में किस प्रकार से उपयोग करना चाहिए ?





45. Which of the following is most important in an inclusive classroom?/निम्नलिखित में से कौन सा समावेशी कक्षा में सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण है ?





46. Which of the following is a correctly matched pair of learners and their primary characteristics?/अधिगमकर्ताओं एवं उनकी प्राथमिक विशेषताओं के मिलान युग्मों में से निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?





47. Which of the following does not result in meaningful facilitation of learning?/निम्नलिखित में से कौन सा अधिगम के सार्थक सरलीकरण के रूप में परिणीत नहीं होता है ?





48. Which of the following would not be consistent with a constructivist environment?/निम्नलिखित में से कौन सा एक संरचनात्मक परिवेश के साथ अनुकूल नहीं हो सकता है ?





49. A teacher should encourage students rather than to set______rather than_____/एक शिक्षक को विद्यार्थियों को______ निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए बजाए _______के।





50. Which of the following are examples of effective learning strategies?/निम्नलिखित में से कौन प्रभावी अधिगम रणनीतियों के उदाहरण हैं ?
(i) Setting goals and time tables/लक्ष्य एवं समय-सारिणी निर्धारित करना ।
(ii) Making organizational charts and concept maps/संगठनात्मक चारों एवं अवधारणात्मक नक्शे बनाना।
(iii) Thinking of examples and non-examples/उदाहरणों एवं गैर-उदाहरणों के बारे में सोचना।
(iv) Explaining to a peer/हमउम्र साथी को समझाना।
(v) Self-questioning/स्वयं से प्रश्न करना।





51. Which of these is an example of extrinsic motivation ?/इनमें से कौन सा बाह्य अभिप्रेरणा का एक उदाहरण है ?





52. In a primary classroom a teacher should/एक प्राथमिक कक्षाकक्ष में एक शिक्षक को क्या करना चाहिए ?





53. Which of the following strategies would promote meaning-making in children ?/निम्नलिखित रणनीतियों में से कौन सी बच्चों में अर्थ निर्माण को बढ़ावा देगी ?





54. Children's errors and misconceptions -/बच्चों की गलतियाँ एवं भ्रांत-धारणाएँ_____





55. In the constructivist frame child is viewed as/संरचनात्मक ढांचे में बच्चे को किस रूप में देखा जाता है ?





56. A teacher's role while using co operative learning in her class -/अपनी कक्षा में सहयोगात्मक अधिगम का प्रयोग करते समय एक शिक्षक की भूमिका किस प्रकार की होती है ?





57. Which of the following statements denotes the relationship between development and learning correctly?/निम्नलिखित कथनों में से कौन सा विकास एवं अधिगम के बीच संबंध को सही तरीके से सूचित करता है ?





58. According to Piaget, specific psychological structures (organized ways of making sense of experience) are called/पियाजे के अनुसार, विशिष्ट मनोवैज्ञानिक संरचनाएँ ( अनुभव से सही अर्थ निकालने के व्यवस्थित तरीके) को क्या कहा जाता है ?





59. “With an appropriate question/suggestion, the child's understanding can be extended far beyond the point. which she could have reached alone." Which construct does the above statement highlight ?/“एक उचित प्रश्न /सुझाव के द्वारा बच्ची की समझ को उस बिंदु से बहुत आगे ले जाया जा सकता है जिस पर वह अकेले पहुँच सकती है।" निम्नलिखित में से कौन सी संरचना उपरोक्त कथन को प्रकाशित करती है ?





60. According to Lev Vygotsky, basic mental capacities are transformed into higher cognitive processes primarily through/लेव वायगोट्स्की के अनुसार, आधारभूत मानसिक क्षमताओं को मुख्य रूप से किसके द्वारा उच्चतर संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं में बदला जाता है ?






If any answer is wrong then tell me in the comment box (with question Number) I will correct it soon💬